बाहर चल रहा था कम्यूटर सेंटर और भीतर हो रहा था गंदा धंधा, 09 युवतियों सहित 13 लोग गिरफ्तार
मेरठ 14 सितम्बर 2025 - उत्तरप्रदेश के मेरठ में पुलिस ने गढ़ रोड स्थित एक कॉम्प्लेक्स में कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहे स्पा सेंटर पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर मौके से नौ लड़कियां, तीन ग्राहक और एक संचालक को हिरासत में लिया गया है। पूरा मामला नौचंदी थाना क्षेत्र की नई सड़क गढ़ रोड पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स का है।
जिस जगह पर यह गतिविधियां चल रही थी, वहां बाहर कंप्यूटर और लैपटॉप की तस्वीरें लगी थीं। उस पर लिखा था, “कंप्यूटर चलाना सीखें और जॉब वर्क सीखें” लेकिन जब पुलिस अंदर घुसी तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को कंप्यूटर सेंटर की आड़ में स्पा सेंटर चल रहा था, अंदर से नौ लड़कियां, एक रिसेप्शनिस्ट, तीन ग्राहक और स्पा संचालक को पकड़ा गया है।
पुलिस ने बताया कि गढ़ रोड पर कॉम्प्लेक्स में अवैध गतिविधियों की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। शिकायतों की पुष्टि के बाद छापेमारी की गई है। जांच में यह तथ्य सही पाया गया कि कंप्यूटर सेंटर की आड़ में स्पा सेंटर संचालित हो रहा था। पुलिस ने सभी हिरासत में लिए गए लोगों को थाने भेज दिया है। पूरे मामले की जांच जारी है।

















