सक्ती - पोते ने दादा को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, SI अनवर अली ने 11 घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार
सक्ती 11 सितम्बर 2025 - मालखरौदा पुलिस ने मामूली विवाद पर दादा की हत्या करने वाले पोता को महज 11 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 10 सितम्बर के दोपहर लगभग 03:30 बजे आरोपी पोता गोविन्दा राय ने अपने दादा फिरत राम राय को खाना बनाने के लिए कहा तब दादा ने आरोपी पोते गोविन्द राय को डांटते हुए झापड़ मार दिया जिसके बाद गोविंदा राय ने गुस्से में आकर अपने दादा से मारपीट किया जिससे फ़िरत राम राय ज़मीन में गिर कर मर गया। जिसके बाद आरोपी पोते ने लाश को घर के बाड़ी में बने कुँए में डाल दिया।
इस घटना की जानकारी आरोपी गोविंदा राय ने अपने चाचा हीरानंद राय को दी जिसके बाद हीरानंद राय ने पुलिस को बताया। सूचना पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी गोविंदा राय को हिरासत में लिया गया। आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 11 सितम्बर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनवर अली के मार्गदर्शन में ASI जन्मजेय वर्मा (चौकी प्रभारी छपोरा ) , ASI नजीर हुसैन, प्रधान आरक्षक फूलचंद पलाँगे, योगेश्वर बंजारे, कमलकिशोर साहू , दामोदर जयसवाल, आरक्षक सेतराम पटेल, अशोक साहू, वीरेंद्र शांडिल्य, परमेश्वर मिरी, अँजोर सिंह, अजय खैरवार, पुष्पेंद्र कुमार पटेल, बेठियार सिदार का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपी का नाम - गोविंदा राय पिता भारत राय उम्र 25 वर्ष, ग्राम छापोरा, चौकी छपोरा थाना मालखरौदा, जिला सक्ती।

















