सक्ती कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर प्रेम, चोरी का सामान बरामद
सक्ती 10 सितम्बर 2025 - सक्ती कोतवाली पुलिस ने निर्माणधीन मकान से तीन नग लोहे की खिड़की और एक नग टूल्लू पंप चोरी करने वाले एक आरोपी सहित कों 02 अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है।
दरअसल ग्राम सोंठी निवासी विजय कुमार नामदेव ने सक्ती थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके निर्माणाधीन मकान से 03 नग लोहे का खिडकी तथा एक नग टुल्लु पम्प को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम सक्ती द्वारा आसपास के लोगो से, वेडिंग दुकानों, कबाडी दुकान में लगातर पतासाजी करने के दौरान पता चला कि ग्राम सोंठी निवासी प्रेम डेन्सिल अपने साथीयों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। संदेही प्रेम डेन्सिल को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर प्रेम डेन्सिल ने बताया कि दो अपचारी बालकों के साथ मिलकर चोरी किया है और चोरी किये गए सामान को आपास में बांट लिया है।
आरोपी प्रेम डेंसिल एवं विधि से संघर्षरत बालकों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधि से संघर्षरत बालको का सामाजिक पृष्ठ भूमि तैयार किया गया एवं आरोपी प्रेम डेंन्सिल पिता संतोष डेन्सिल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सोंठी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल, थाना प्रभारी सक्ती के नेतृत्व में ASI राजेश यादव, प्र. आर. संजीव शर्मा, आरक्षक यादराम चन्द्रा, बृजमोहन नेताम, गौरसिंह कंवर एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

















