छत्तीसगढ़ - युवक को पेशाब में जलन की थी शिकायत, डॉक्टर ने ईलाज के बजाय प्रायवेट पार्ट में पहना दी अंगूठी , फिर हुआ यह
नारायणपुर 10 सितम्बर 2025 - झोलाछाप डॉक्टर से इलाज और उनका सलाह किसी भी मरीज के लिए किस तरह का जंजाल बन सकता है, इसकी बानगी बस्तर संभाग के नारायपुर में देखने को मिली है। एक मरीज अपनी समस्या लेकर झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचा था लेकिन इस झोलाछाप डॉक्टर ने जो इलाज मरीज को बताया, वह उलटे उसके जान का दुश्मन बन गया।
दरअसल नारायणपुर जिले के जाटलूर गाँव निवासी एक युवक को सप्ताह भर पहले पेशाब में जलन के साथ तेज बुखार और सिरदर्द की शिकायत हुई थी। जिसका इलाज कराने वह गाँव के एक झोलाछाप डॉक्टर के पास गया लेकिन इस डॉक्टर ने इलाज़ करने के बजाय मरीज को गुप्तांग में अंगूठी पहनने की सलाह दी।
प्रायवेट पार्ट में अंगूठी पहनने के कुछ ही दिनों बाद युवक का लिंग सूज गया और अंगूठी फंस गई। मरीज को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़छा ले जाया गया, लेकिन वहाँ एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण उसे जिला अस्पताल नारायणपुर रेफ़र नहीं किया जा सका। परेशान हाल मरीज ने आखिरकार 8 सितम्बर को बाईक से नारायणपुर पहुँचकर डॉक्टरों से परामर्श लिया।
जिला अस्पताल के डॉ. धनराज सिंह डरसेना और डॉ. शुभम राय ने मामले का परीक्षण किया। लगभग दो घंटे की कठिन मेहनत और आपसी तालमेल के बाद उन्होंने प्रायवेट पार्ट से अंगूठी को काटकर मरीज को दर्द से मुक्त किया।


















