छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार कार ने बाईक सवारो को मारी टक्कर , हादसे में दो युवकों की मौत
कोंडागांव 08 सितंबर 2025 - इस वक्त कोंडागांव जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा नेशनल हाईवे स्थित दुधगाव के पास एक तेज रफ्तार कार के चालक ने बाइक सवार 2 युवकों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया इस घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दुर्घटना के दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद आरोपी कार का चालक मौके से फरार हो गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवक घर से बाजार की तरफ जाने निकले थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे स्थित दुधगाव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों घंटों तक हायवे को जाम रखा। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंच कर लोगो को समझा कर चक्काजाम खत्म कराया गया। पुलिस ने दोनों युवकों के शव जब्त कर मर्ग कायम कर लिया है। आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।


















