जांजगीर चाम्पा - प्रार्थना सभा के आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का खेल , भारी हंगामे के बीच दो लोग गिरफ्तार
जांजगीर चाम्पा 08 सितम्बर 2025 - नवागढ़ थाना क्षेत्र के गोधना गांव में प्रार्थना सभा के माध्यम से धर्मांतरण का मामला एक बार फिर सामने आया है। स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, गांव में धर्मांतरण की सूचना मिलने के बाद बजरंग दल समेत कुछ हिंदू संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस गतिविधि के खिलाफ जमकर विरोध किया।
सूचना मिलने पर नवागढ़ पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। जांच के दौरान यह पता चला कि धर्मांतरण की गतिविधियाँ चल रही थीं। इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, जो कथित रूप से प्रार्थना सभा के माध्यम से धर्मांतरण कर रहे थे।
ASP उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ धर्मांतरण से संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस धर्मांतरण की किसी भी अवैध गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही है और किसी भी प्रकार की वैमनस्यता को रोकने के लिए सतर्क है।


















