छत्तीसगढ़ - गणेश विसर्जन करने जा रहे लोगों पर शराबी ने कार चढ़ाई, एक बच्चे की मौत और 09 लोग घायल
अंबिकापुर 07 सितम्बर 2025 - अंबिकापुर से बड़ी खबर सामने आई है यँहा शराबी कार चालक ने गणेश विसर्जन करने जा रहे लोगों पर कार चढ़ा दी। इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, 9 लोग घायल हो गये, जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है।
आज शाम सीतापुर क्षेत्र के ग्रामीण गणेश विसर्जन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार कार ने ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना इतनी भयावह थी कि कई लोग कार के चक्के में फंस गये थे। ग्रामीणों ने जैसे तैसे कार को रोका और उसमें बैठे ड्राइवर को बाहर निकालकर उसकी बेदम पिटाई कर दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर घटना के समय काफी ज्यादा शराब के नशे में था। ठीक से बात भी नहीं कर पा रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसे थाने पहुंची। साथ ही घायलों को उपचार लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


















