सक्ती में बौराई बोराई , इस गांव में बने बाढ़ जैसे हालात , कई गांव का संपर्क टूटा
सक्ती 05 सितम्बर 2025 - सक्ती जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। शुक्रवार को अमलीडीह स्थित बोराई नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने लगा। बताया जा रहा है कि रायपुर से रायगढ़ जाने वाले इस मुख्य मार्ग पर करीब 2 फीट तक पानी चढ़ गया है। वर्ष 2025 में यह दूसरी बार है जब इस पुल पर पानी चढ़ा है, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
पुल पर पानी आने से वाहनों की आवाजाही खतरे के बीच हो रही है। कई चारपहिया और दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर पुल पार करते दिखाई दिए। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बारिश में यही स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन समय रहते ठोस कदम नहीं उठाता।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत मौके पर कर्मचारियों को तैनात करे और पुल पर आवाजाही को रोके, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके। साथ ही बोराई नदी पर स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। फिलहाल रायगढ़-रायपुर मुख्य मार्ग बाधित है और लोग मजबूरी में जोखिम उठाकर सफर कर रहे हैं।

















