सक्ती - गणेश विसर्जन के दौरान तीन लोग नाला में बहे , एक कि मौत , दूसरा सुरक्षित और तीसरे की तलाश जारी
सक्ती , 04-09-2025 11:04:28 PM
सक्ती 04 सितम्बर 2025 - इस वक्त सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम पोरथा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा गणेश विसर्जन के दौरान तीन युवक नदी में बह गए है। जिसमे एक युवक की लाश बरामद हो गई है जबकि दूसरे युवक की तलाश जारी है वही तीसरे युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया है। घटना गुरुवार रात 09.30 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात लगभग 09.30 बजे पोरथा के आवास पारा के लोग गणेश विसर्जन के लिए पोरथा नाला गए थे। प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक नाला का जल स्तर बढ़ गया और तीन लोग पानी के तेज बहाव में बह गए।
तीनो को पानी मे बहते देख ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और किसी तरह एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना पर सक्ती पुलिस मौके पर पँहुच गई है और लापता युवक की तलाश जारी कर दी है।

















