सक्ती - तेज रफ्तार हायवा ने सड़क पर बैठे गायों को मारी टक्कर , हादसे में 10 गौवंशो की मौत
सक्ती , 03-09-2025 5:42:33 PM
सक्ती 03 सितम्बर 2025 - फगुरम भदरी चौक के पास मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को बेरहमी से कुचल दिया। हादसे में करीब 10 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए।
हाइवा चालक हादसे के तुरंत बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने पर फगुरम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगो को शांत कराया। पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।


















