सक्ती - ग्रामीणों ने किया डभरा खरसिया मुख्य मार्ग पर चक्काजाम , जमकर कर रहे है नारेबाजी
सक्ती 03 सितम्बर 2025 - इस वक्त सक्ती जिले के डभरा ब्लाक से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा यूरिया खाद की कमी से नाराज किसानों ने डभरा - खरसिया मार्ग में गोबरा के पास चक्काजाम कर दिया है। इस आंदोलन से यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद है और किसानों को समझाईस देने का प्रयास किया जा रहा है।
किसानों का कहना है कि सहकारी समितियों में यूरिया की किल्लत है और समय पर खाद नही मिलने से खरीफ की फसल खराब हो रही है। किसानों का कहना है कि प्रशासन किसानों को जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराए। किसानों ने बताया कि ग्राम पंचायत गोबरा एवं चुरतेला संहिता आसपास के ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में अनुभागीय अधिकारी राजस्व डभरा से लिखित में भी शिकायत किया गया था, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा किसानों की समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, जिस वजह से किसान सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर हो गए हैं।


















