सक्ती - शराब कोचियाओ से सांठगांठ करना आरक्षक नरेश चंद्रा को पड़ा भारी , SP ने किया सस्पेंड
सक्ती 03 सितम्बर 2025 - इस वक्त सक्ती जिले के चंद्रपुर थाने से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा एक आरक्षक को शराब कोचियाओ का साथ देना भारी पड़ गया। शिकायत के बाद सक्ती SP अंकिता शर्मा ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर उसे लाईन अटैच कर दिया है। सस्पेंडेड आरक्षक का नाम नरेश चंद्रा है जो चंद्रपुर थाने में पदस्थ था।
SP कार्यालय से जारी आदेश में लिखा है कि थाना चंद्रपुर में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 349 नरेश चंद्रा द्वारा पैसे लेकर आबकारी की कार्यवाही नही करने एवं आबकारी कार्यवाही के दौरान पैसे लेकर वाहनो को छोडने की शिकायत संज्ञान में आयी है।
प्रथम दृष्टया आरक्षक क्रमांक 349 नरेश चंद्रा का यह कृत्य विभागीय गरिमा के प्रतिकूल आचरण प्रदर्शित करना पाये जाने एवं अनुशासनिक कार्यवाही अपेक्षित होने पर आज दिनांक 02.11.2025 के अपरान्ह से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र सम्बद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में उक्त आरक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


















