छत्तीसगढ़ - शराब कोचिये के चक्कर मे निपट गए TI साहब ,SSP ने किया लाईन अटैच
बिलासपुर 01 सितम्बर 2025 - पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध शराब पकड़ कर कोचिए से रकम लेकर बिना कार्यवाही छोड़ने के मामले में रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान को SSP रजनेश सिंह ने लाइन अटैच कर दिया है। बता दे इस मामले में शुक्रवार को दोनों दोषी आरक्षकों को SSP ने सस्पेंड कर कोटा SDOP को प्राथमिक जांच के लिए निर्देशित किया था। अब थाने के स्टाफ पर नियंत्रण नहीं रख पाने के चलते TI पर भी कार्यवाही की गई है।
दरअसल रतनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम पिछले सोमवार को कुंआजती गांव पहुंचे थे। वहां पर आरक्षकों ने एक शराब कोचिए को 50 लीटर शराब के साथ पकड़ लिया। दोनों आरक्षक शराब जब्त कर कोचिए को थाने ला रहे थे। रास्ते में उन्होंने 40 हजार और शराब लेकर कोचिए को छोड़ दिया। इसके बाद आरक्षकों ने दूसरे कोचिए से संपर्क किया। कोचिए को शराब देकर आरक्षकों ने रुपये लिए। कोचिए को शराब देने के बाद आरक्षक लौट गए। इधर गांव के लोगों ने पोड़ी के जंगल से शराब लेकर जा रहे युवकों को पकड़ लिया। उन्होंने युवकों से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया।
मंगलवार की रात गांव में पंचायत बुलाई गई। इसमें गांव के प्रमुख लोगों के साथ सरपंच, उपसरपंच और पंच शामिल हुए। पंचों ने दोनों आरक्षकों को गांव में बुलाया। तब दोनों आरक्षक गांव पहुंचे और गांव के लोगों से माफी मांगी। दो दिन बाद मामला सामने आ गया। SSP रजनेश सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों आरक्षकों निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही कोटा SDOP नूपुर उपाध्याय को मामले की प्राथमिक जांच के लिए निर्देशित किया था। इसी मामले में रतनपुर TI नरेश चौहान को लाइन अटैच कर दिया गया है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















