छत्तीसगढ़ - अंधविश्वास और झाड़फूंक के चलते पति और पत्नी की हुई मौत , जाने क्या है मामला
सूरजपुर 30 अगस्त 2025 - अंधविश्वास एक बार फिर दो जिंदगियों को निगल गया। सूरजपुर जिले के भैयाथान थाना क्षेत्र के बसकर गांव में जहरीले सांप के डसने से पति-पत्नी की मौत हो गई। दुखद पहलू यह है कि दंपत्ति को समय पर अस्पताल ले जाने की बजाय परिजनों ने घंटों तक झाड़-फूंक कराई। जब उनकी हालत गंभीर हो गई तब दोनो को अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, बीती रात दंपत्ति घर के आंगन में जमीन पर सो रहे थे। इसी दौरान जहरीले सांप ने दोनों को डस लिया। परिजनों ने उन्हें तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के बजाय बैगा गुनिया का सहारा लिया। कई घंटों तक झाड़-फूंक का सिलसिला चलता रहा, लेकिन जब दंपत्ति की हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया। भैयाथान अस्पताल पहुंचने पर पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं पति को जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां ईलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















