सक्ती - चरणदास महंत ने नवल चौहान के खिलाफ सक्ती थाने में दर्ज कराई FIR , जाने क्या है मामला..
सक्ती 27 अगस्त 2025 - सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी निवासी चरणदास महंत ने सक्ती थाने पहुँच कर नवल चौहान के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। चरण दास महंत ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 19 अगस्त 2025 की शाम लगभग 4 बजे उनके दोनों बेटे मानस महंत एवं पंकज महंत किसी कार्य से ग्राम देवर माल गए थे और वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।
चरणदास महंत कि रिपोर्ट के अनुसार जब मानस महंत और पंकज महंत देवरी तालाब के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार आ रही हीरो HF डीलक्स सवार नवल चौहान ने ठोकर मार दी। टक्कर से पंकज और मानस सड़क किनारे गिरकर घायल हो गए। इस हादसे में छोटे बेटे पंकज महंत के बाएं पैर में गंभीर चोट आई, जबकि बड़े बेटे मानस महंत को भी अंदरूनी चोटें आईं।
हादसे के आसपास के ग्रामीणों ने मानस और पंकज को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती पहुँचाया लेकिन दोनो की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के दोनों को चाम्पा रिफर कर दिया।
प्रार्थी चरणदास महंत की रिपोर्ट पर सक्ती पुलिस ने आरोपी बाइक चालक नवल चौहान के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


















