छत्तीसगढ़ - युवती का रेप करने में हुए नाकाम तो हत्या कर जमीन में दफ्न की लाश , डेढ़ साल बाद खुला राज
नारायणपुर 26 अगस्त 2025 - गुमशुदा युवती की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। शराब पीने के बाद युवक ने जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। कामयाब नहीं होने पर युवती की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर शव को दफना दिया था। घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, ग्राम उड़ीदगांव निवासी 27 वर्षीय युवती 12 फरवरी 2024 को गांव में हुए विवाह समारोह के बाद से घर नहीं लौटी थी। पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर गुम इंसान का अपराध दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की गई। जांच के दौरान जानकारी मिली कि गुम युवती की हत्या उनके ही गांव के नरशु वड्डे ने की थी। साइबर सेल के विशेष सहयोग से संदेही को सिद्दीपेट (तेलंगाना) से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
आरोपी ने स्वीकार किया कि 15.2.2024 की रात विवाह उपरांत आयोजित कार्यक्रम के दौरान शराब सेवन के बाद उसने गुम युवती से संबंध बनाने का दबाव डाला। मना करने पर उसने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को पहले पड़ोसी के पैरा में छिपाया और अगले दिन अपने साथी धनीराम वड्डे की मदद से नाले में गड्ढा खोदकर दफनाया।
आरोपियों की निशानदेही पर मजिस्ट्रेट उपस्थिति में शव का उत्खनन कराया गया। घटनास्थल से मानव कंकाल, लाल रंग की साड़ी, स्वेटर, ब्लाउज, चूड़ी और धागा बरामद हुआ, जिन्हें परिजनों द्वारा पहचान किया गया। मौके से मिट्टी के नमूने एफएसएल हेतु संकलित किए गए। साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों नरशु वड्डे पिता दसमु वड्डे व धनीराम वड्डे पिता लखूराम वड्डे (दोनों निवासी उड़ीदगांव) को दिनांक 24.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















