छत्तीसगढ़ - नकली कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश , फैक्ट्री का मालिक रवि सोनी गिरफ्तार
बिलासपुर 25 अगस्त 2025 - एक तरफ प्रदेश में जहां कीटनाशक की कमी को लेकर किसान परेशान है वहीं दूसरी तरफ इसे अवसर समझ एक कारोबारी ने किसानों को चूना लगा अपनी तिजोरी भरने के लिए नकली कीटनाशक की फैक्ट्री खोल ली। इस फैक्ट्री में नकली कीटनाशक बना कर इसमें असली कंपनियों के मिलते जुलते पैकिंग और डब्बों में भर किसानों को बेचने लगा। शिकायत मिलने पर पुलिस ने नकली कीटनाशक के फैक्ट्री पर छापा मार आरोपी कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
बिहार के मधुबनी निवासी रंजीत सिंह प्रायसी डिफरेंश फोर्स इंडिया कंपनी में जांच अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि कंपनी को सूचना मिल रही थी कि बिलासपुर और आसपास के जिलों में इंड्रोफिल कंपनी के नकली कीटनाशक की बिक्री हो रही है। जिससे कंपनी को नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही किसान भी ठगे जा रहे है।
जांच अधिकारी रंजीत सिंह ने बिलासपुर आकर जब मामले की जानकारी जुटाई। तब पता चला कि लिंगियाडीह अपोलो मोड़ के पास रहने वाला रवि सोनी पिता नंद किशोर सोनी झोपड़ीनुमा मकान को नकली कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। वह केमिकल घोलकर नकली कीटनाशक बनाता था। इससे कंपनी के मिलते जुलते डिब्बों में भरकर कंपनी का नकली लेबल लगा देता था।
कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर सरकंडा पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर नकली कीटनाशक को जब्त कर लिया है। आरोपी रवि सोनी के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















