सक्ती - पशु तस्कर सफीक खान और चेतन साहू गिरफ्तार , पुलिस दोनो की 07 महीने से कर रही थी तलाश
सक्ती 23 अगस्त 2025 - सक्ती जिले की डभरा पुलिस ने क्रूरता पूर्वक पशु तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
दरअसल 17 जनवरी 2025 को डभरा पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात आरोपियों द्वारा एक पिकअप में 11 मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरकर परिवहन किया जा रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही डभरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस को आते देखकर आरोपी मवेशी से भरे पिकअप को मौके पर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।
इस घटना पर डभरा थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 18/2025 धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। आज दिनांक 23 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर डभरा पुलिस ने साहिल खान पिता स़फीक खान, निवासी गुमला, झारखंड और चेतन कुमार साहू पिता भगऊ साहू, निवासी ग्राम चांटीपाली थाना डभरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


















