सक्ती में 22 अगस्त को किया जाएगा एक बड़े आंदोलन का शंखनाद , आप सभी की सहभागिता जरूरी
सक्ती 21 अगस्त 2025 - देश में स्वदेशी सामानों को बढ़ावा देने और विदेशी कंपनियों के बहिष्कार को लेकर छत्तीसगढ़ में बड़ा जनजागरण अभियान शुरू हो रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सभी इकाइयों में “स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान” के अंतर्गत 22 अगस्त दिन शुक्रवार को “विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो" आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के आह्वान को आगे बढ़ाते हुए यह अभियान पूरे प्रदेश में एक साथ चलाया जाएगा। सक्ती इकाई के चेम्बर अध्यक्ष मुकेश बंसल के नेतृत्व में सक्ती में इस आंदोलन की शुरुआत 22 अगस्त दिन शुक्रवार के दोपहर 03 बजे सरस्वती शिशु मंदिर में किया जाएगा।
चेम्बर अध्यक्ष मुकेश बंसल ने सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वदेशी को अपनाने और विदेशी कंपनियों को भारत छोड़ने का संदेश देने में सहभागी बनें।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















