छत्तीसगढ़ - जुआ खेलते महापौर का जेठ, PWD का ठेकेदार और कारोबारी सहित 9 रसूखदार गिरफ्तार, देखे सभी के नाम..
बिलासपुर 19 अगस्त 2025 - बिलासपुर पुलिस ने रसूखदार जुआरियों के जुए के बड़े फड़ में छापेमारी की, और बिलासपुर महापौर पूजा विधानी के जेठ, भाजपा नेता के करीबी, PWD के ठेकेदार और होटल कारोबारी समेत 9 रसूखदार जुआरियों को कैश और क्वाइन के साथ गिरफ्तार किया. ये जुआरी लाखों रुपए का दांव लगा रहे थे. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल SSP रजनेश सिंह को सूचना मिली, कि सरकंडा थाना क्षेत्र के कोनी रोड स्थित महावीर अग्रवाल के बाड़ा में भाजपा नेता के करीबी और कारोबारी जुआ खेल रहे हैं. जहां कैश और क्वाइन पर हार-जीत का दांव लगाया जा रहा है. SSP के निर्देश पर TI नीलेश पांडेय समेत पुलिस टीम ने रेड कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान जुआरियों को भागने का मौका न मिले, इसलिए पुलिस ने पहले चारों तरफ घेराबंदी की. जिसके बाद बाड़ा में दबिश दी।
टीम अंदर पहुंची तब कैश और क्वाइन लेकर बैठे जुआरी बड़े दांव लगा रहे थे. पुलिस ने उनके पास से 41 हजार 500 रुपए, एक पेटी क्वाइन, ताश पत्ती और 11 मोबाइल बरामद किया. कार्रवाई के बाद रसूखदार जुआरियों ने अपने-अपने करीबी नेता और अफसरों को फोन लगाना शुरू किया. इस दौरान आरोपियों को छुड़ाने की कोशिश भी की गई. लेकिन, SSP रजनेश सिंह ने किसी की नहीं सुनी।
पकड़े गए रसूखदार जुआरियों में..
01 - विजय विधानी उम्र 64 वर्ष पिता रेलू विधानी निवासी हेमूनगर चौक थाना तोरवा जिला बिलासपुर. (मेयर पूजा विधानी का जेठ)
02 - रमेश कुमार अग्रवाल उम्र- 70 वर्ष पिता गोपाल प्रसाद अग्रवाल निवासी अग्रसेन चौक बिलासपुर. (कारोबारी)
03 - सुशील अग्रवाल उम्र- 60 वर्ष पिता महावीर प्रसाद अग्रवाल निवासी पुराना सरकंडा बिलासपुर. (राय साहब बनवारीलाल अग्रवाल का परिवार )
04 - चंद्रशेखर अग्रवाल उम्र- 64 वर्ष पिता पूरनचंद अग्रवाल निवासी महाराणा प्रताप चौक अकलतरा जिला जांजगीर चांपा. (बागड़िया टाइल्स)
05 - हरवंश लाल उम्र- 79 वर्ष पिता मूल्कराज अजमानी निवासी दयालबंद बिलासपुर. (होटल कारोबारी)
06 - बिहारी ताम्रकार उम्र- 66 वर्ष पिता दुखीराम ताम्रकार निवासी भाजपा कार्यालय के सामने करबला रोड थाना कोतवाली जिला बिलासपुर. (व्यवसायी)
07 - तेजेश्वर वर्मा उम्र- 40 वर्ष पिता रामाधार वर्मा निवासी गोड़पारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर. (व्यवसायी)
08 - सुनील अग्रवाल उम्र- 60 वर्ष पिता राधाकृष्ण अग्रवाल निवासी चांटीडीह सरकण्डा. (फर्नीचर व्यवसायी)
09 - पारस राय उर्फ पारूल राय उम्र- 48 वर्ष पिता राजेश राय निवासी 27 खोली थाना सिविल लाइन बिलासपुर. (PWD ठेकेदार) शामिल है।


















