छत्तीसगढ़ - आरक्षक शंकर जगत और प्रदीप पाव सस्पेंड , SSP ने जारी किया आदेश
बिलासपुर 18 अगस्त 2025 - बिलासपुर के कोनी थाने से बलात्कार का आरोपी फरार होने के मामले में एसएसपी रजनेश सिंह ने कड़ा एक्शन लिया है. ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर आरक्षक शंकर जगत और प्रदीप पाव को सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दें कि सरकंडा क्षेत्र के मोपका गार्डन सिटी निवासी स्वरित सिंह को गुरुवार को कोनी पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था. शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे स्वरित सिंह ने हथकड़ी खिसकाकर पुलिसकर्मियों को चकमा दे दिया और थाने से भाग निकला. इस घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया।
आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने शहर के सभी थानों को सतर्क कर दिया. कोनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक बालेश्वर तिवारी की शिकायत पर स्वरित सिंह के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की कई टीम आरोपी की तलाश में जुटी हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।


















