छत्तीसगढ़ - बोर चालू करने के दौरान करंट लगने से चाचा और भतीजा की मौत , घर मे पसरा सन्नाटा
गौरेला पेंड्रा मरवाही , 15-08-2025 7:03:34 PM
GPM 15 अगस्त 2025 - खेत में पंप चालू करने के दौरान आज बड़ा हादसा हो गया. करंट लगने से चाचा और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है. यह घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र के लटकोनीखुर्द गांव की है।
अचानक हुए इस हादसे में परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच की जा रही है।


















