सक्ती - चोरी की एक पैसन प्रो बाईक के साथ शातिर चोर गजेन्द्र गिरफ्तार , भेजा गया जेल
सक्ती 13 अगस्त 2025 - सक्ती जिले के हसौद पुलिस ने चोरी की एक बाईक के साथ शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की हीरो होंडा पैशन प्रो मोटर बाईक क्रमांक CG 11 AY 9802 को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी गजेंद्र सिदार पिता चंडी प्रसाद सिदार उम्र 38 साल निवासी सिरको थाना बसना जिला महासमुंद के विरुद्ध धारा 303 (2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायायिक रिमांड में भेज दिया है।
दरअसल प्रार्थी आकाश रात्रे पिता रामेश्वर रात्रे उम्र 28 साल निवासी देवरघटा ने 12 अगस्त 2025 को हसौद थाने आकर बाईक चोरी की मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी आकाश रात्रे ने बताया कि वह सुबह 08 बजे अपनी बाईक को बिना लॉक किये मुर्गा दुकान के सामने खड़ी किया था।
शाम करीबन 5 बजे देखा कि एक व्यक्ति बाईक को चालू कर छपोरा की ओर भागने लगा तब यह अपने साथी सुनील रात्रि के साथ दूसरे बाईक में उसका पीछा करते हुए ग्राम अमलीडीह के माहुलदीह मोड़ के पास उसे पकड़ा फिर आरोपी गजेंद्र सिदार को थाना लेकर आए।


















