जांजगीर चाम्पा - टूटा कांग्रेसी पार्षद पवन आर्य उर्फ जीबू का अकड़ , पत्रकार से हाथ जोड़कर मांगी माफी
जांजगीर चाम्पा 13 अगस्त 2025 - समाचार कवरेज के दौरान गाली-गलौज और मारपीट के आरोप में घिरे वार्ड नं. 23 के कांग्रेस पार्षद पवन (जीबु) आर्य ने आखिरकार सबके सामने थाने में पत्रकार अखिल सिंह से सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि "भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराऊंगा"
दरअसल बीते दिनों समाचार कवरेज के दौरान के वार्ड क्रमांक 23 कांग्रेस पार्षद पवन (जीबु) आर्य ने चाम्पा के वरिष्ठ पत्रकार अखिल सिंह के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर दी थी, जिससे पत्रकार जगत में आक्रोश फैल गया। घटना के बाद दर्जनों पत्रकार थाने पहुंचकर पार्षद पवन आर्य के खिलाफ FIR दर्ज कराने पर अड़े थे।
मौके की नजाकत भांपते हुए कुछ कांग्रेस नेता तुरंत थाने पहुंचे और घंटों समझाइश के बाद पार्षद पवन आर्य ने सबके सामने हाथ जोड़ कर सार्वजनिक रूप से पत्रकार अखिल सिंह से माफी मांगी। पार्षद पवन आर्य ने सफाई देते हुए कहा की मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी, यह घटना अचानक से हुई है। भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होगी।
माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन इस घटना ने साफ कर दिया कि सत्ता के नशे में चूर जन प्रतिनिधियों को हाथ और जुबान पर काबू नही रखने की कीमत सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर चुकानी पड़ती है।


















