सक्ती - फूटबॉल प्रतियोगिता में परमेश्वरी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम , 11 छात्रों का संभाग स्तर पर हुआ चयन
सक्ती 12 अगस्त 2025 -परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति द्वारा संचालित विद्यालय परमेश्वरी पब्लिक स्कूल सक्ती के प्रतिभागियों का 25 वीं शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 में 14 वर्ष एवं 17 वर्ष आयु बालिका वर्ग काउत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। जिसमें 14 वर्ष आयु बालिका वर्ग फूटबॉल प्रतियोगिता में संभाग स्तर में 9 छात्रों का चयन हुआ है।
चयनित छात्रों में मेघा शर्मा पिता विकास शर्मा, मनीषा धीरहे पिता लच्छीराम धीरहे, काव्या देवांगन पिता ओसियर देवांगन, सोनम देवांगन पिता मुन्ना देवांगन, मुक्ति यादव पिता संतोष यादव, प्राची कसेर पिता सुरेंद्र नाथ, श्रुतिका लहरे पिता राधेश्याम लहरे, हर्षिता जायसवाल पिता शेष जायसवाल, जया यादव पिता विष्णु यादव शामिल है।
इसी तरह 17 वर्ष बालिका वर्ग में 2 छात्रा अंकिता यादव पिता लक्ष्मण यादव, निधी महंत पिता विनोद महंत का चयन संभाग स्तरीय फूटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ हैं।
विद्यालय समिति अध्यक्ष संतोष कुमार देवांगन एवं सचिव कृष्ण कुमार देवांगन ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि विद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों के अंदर छिपे हुए खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में फूटबॉल के सभी खिलाड़ी क्रीड़ा शिक्षिका कु. स्वेक्षा रावत के मार्गदर्शन में निरंतर अभ्यास कर रहे हैं। विद्यालय परिवार के द्वारा सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी चयनित खिलाड़ीयों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बता दे कि 02 अगस्त 2025 को ज़िला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता फूटबॉल का आयोजन सक्ती में किया गया था। जिसमें परमेश्वरी पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने भाग लिया एवं अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे। विद्यालय से 11 छात्राओं का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयन से पूरे विद्यालय में हर्ष एवं गर्व का माहौल बना हुआ हैं।


















