संदिग्ध हालत में पति और पत्नी की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जांच में जुटी
ग्वालियर 12 अगस्त 2025 - ग्वालियर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां पति और पत्नी की संदिग्ध हालत में लाश मिला है। दंपति का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। शव को देखने के बाद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस टीम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
यह पूरा मामला ग्वालियर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र ग्राम सुखापठा का है। यहां तालाब के पास संदिग्ध अवस्था में महिला और पुरुष के शव मिले हैं, जो रिश्ते में पति-पत्नी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, पति पत्नी कुछ दिन पहले ही गांव आए थे। ग्रामीणों ने शव को देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस की टीम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस की टीम हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।

















