पड़ोसन को बात करने के लिए मोबाईल देना युवक को पड़ा भारी , पड़ोसन के बेटे ने कर दी..
मध्य प्रदेश , 11-08-2025 11:02:46 PM
बीना 11 अगस्त 2025 - एक युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली महिला को अपने रिश्तेदार से बात करने के लिए फोन दे दिया, जिस पर उक्त महिला का बेटा भड़क गया और उक्त युवक के साथ मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत युवक ने आगासौद थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 296, 115 (2), 118 (1), 351 (2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आगासौद पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम मंडीबामौरा झाडू मोहल्ला निवासी फरियादी जितेन्द्र अहिरवार आयु 30 वर्ष पिता मोहन अहिरवार ने शिकायत दर्ज कराई है रविवार को उसके पड़ोस में रहने वाली भागवती को बात करने के लिए फोन दिया था।
उक्त बात की जानकारी महिला के बेटे अमित अहिरवार को लगी तो उसने जितेन्द्र अहिरवार साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

















