सक्ती - चोरी की बाईक के साथ बाईक चोर नवल और खरीददार जितेंद्र गबेल गिरफ्तार , दोनो भेजे गए जेल
सक्ती 10 अगस्त 2025 - सक्ती जिले की नगरदा पुलिस ने चोरी की एक बाईक के साथ बाईक चोर और चोरी की बाईक खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नगरदा थाने से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पतेरापाली निवासी प्रार्थी गुरु प्रसाद साहू उम्र 30 वर्ष ने आज दिनांक 10 अगस्त को नगरदा थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08 अगस्त को अपने बाईक CD डीलक्स क्रमांक CG 11 CH 0468 को रात्रि करीब 08 बजे घर के सामने खड़ी कर सो गया था करीब 11.30 बजे जब बाहर निकला तो देखा कि उसकी बाईक गायब थी।
गुरु प्रसाद की रिपोर्ट पर थाना नगरदा मे धारा 303 (2) BNS का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया SP अंकिता शर्मा के निर्देश पर तत्काल घटना स्थल रवाना होकर CCTV फुटेज एवं मुखबीर से प्राप्त सूचना पर संदेही आरोपी नवल कुमार सिदार पिता मोहन साय 22 वर्ष निवासी पतेरापाली कला को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उक्त बाईक को चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी नवल सिदार ने बताया की बाईक को चोरी कर ग्राम खैरा निवासी जितेन्द्र गवेल पिता बाबूलाल गवेल पास 05 हजार में बेच दिया है। आरोपी के बताये अनुसार जितेन्द्र गवेल के कब्जे से चोरी की बाईक को बरामद कर आरोपी नवल सिदार और जीतेन्द्र गवेल को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


















