सक्ती - विक्कू दुल्हन को मिली बड़ी जिम्मेदारी , अब शिव बारात की तरह भव्य होगा यह आयोजन
सक्ती 09 अगस्त 2025 - सक्ती शहर के युवा ब्यवसाई व शिव बारात के पूर्व संयोजक विकास अग्रवाल "विक्कू दुल्हन" को इस वर्ष श्री अग्रसेन जयंती समारोह का अध्यक्ष बनाया गया है। बता दे कि विकास अग्रवाल " विक्कू दुल्हन" वर्ष 2022 और 2023 में श्री अग्रसेन जयंती समारोह के अध्यक्ष की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर चुके है। वर्ष 2024 के अग्रसेन जयंती समारोह में किसी कारण विक्कू दुल्हन की जगह किसी अन्य को जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन इस साल एक बार फिर से इस समारोह की जिम्मेदारी विकास अग्रवाल को दी गई है।
विकास अग्रवाल " विक्कू दुल्हन" को मिली इस जिम्मेदारी के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि सक्ती के ऐतिहासिक शिव बारात की तरह श्री अग्रसेन जयंती समारोह काफी भव्य होगा।
विकास अग्रवाल "विक्कू दुल्हन" कई सालों तक ऐतिहासिक शिव बारात का सफल आयोजन करते रहे है लेकिन पिछली बार के शिव बारात का संचालन किसी अन्य के द्वारा किया गया जिसकी भव्यता दूसरे सालों की अपेक्षा काफी फीकी रही। विक्कू दुल्हन के सफल संचालन और काबिलियत को देखते हुए इस साल उन्हें फिर से श्री अग्रसेन जयंती समारोह का अध्यक्ष बनाया गया है।
विक्कू के अध्यक्ष बनाये जाने पर अग्रवाल समाज मे हर्ष की लहर है साथ ही यह कयास लगाए जा रहे है कि विककू "दुल्हन" के कुशल संचालन में जिस भव्यता के साथ शिव बारात निकलती थी उसी भव्यता से इस बार महाराज श्री अग्रसेन जयंती के समारोह होगा।

















