जांजगीर चाम्पा - एक SI और 03 ASI का बनवास हुआ खत्म , चारो की थानों में हुई पोस्टिंग , SP ने जारी किया आदेश
जांजगीर चाम्पा , 09-08-2025 3:51:06 PM
जांजगीर चाम्पा 09 अगस्त 2025 - पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के उद्देश्य से जांजगीर SP विजय पांडेय ने रक्षित केन्द्र में तैनात एक उप निरीक्षक और तीन सहायक उप निरीक्षको अलग अलग थानों में पदस्थ किया है।
SP कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक पुलिस लाईन में तैनात सब इंस्पेक्टर भवानी सिंह चौहान को सीटी कोतवाली जांजगीर भेजा गया है। इसी तरह पुलिस लाईन में पदस्थ ASI जय नंदन कुमार मार्बल को बम्निहडीह थाना , ASI सुनील कुमार टैगोर को बलौदा थाना , ASI मुबिन शेख को अकलतरा थाना भेजा गया है।
देखे जारी आदेश..

















