सक्ती जिले के दो युवकों को जांजगीर जिला पुलिस ने किया गिरफ्तार , सायबर ठगों को दिए थे बैंक एकाउंट किराए पर
जांजगीर चाम्पा 06 अगस्त 2025 - जिले की शिवरीनारायण पुलिस ने सायबर ठगों और सटोरियो को किराए पर बैंक एकाउंट देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो आरोपी सक्ती जिले के निवासी है।
दरअसल जांजगीर पुलिस को ‘‘समन्वय" पोर्टल के माध्यम से म्युल अकाउंट कि शिकायत प्राप्त हुआ है जिसमें एक्क्सि बैंक शिवरीनारायण खाता धारक के द्वारा कुल स्थानांतरित रकम 31,49,312रुपये का लेने देन हुआ है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए SP विजय पाण्डेय के निर्देशन में खाता धारक के संबंध में जानकारी लेने पर उक्त खाता वंश देवांगन उम्र 19 साल निवासी बिर्रा जिला जांजगीर चांपा , बलराम श्रीवास उम्र 30 साल निवासी किकिरदा थाना बिर्रा जिला सक्ती , राहुल साहू उम्र 21 साल निवासी पेण्ड्री थाना हसौद जिला सक्ती के नाम से होना पाए जाने से आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया।
आरोपियों ने अपने अपने मेमोेरेण्डम में बताया कि उनके द्वारा कमिशन पाने की लालच में अपने अपने नाम से एक्किस बैंक में खाता खुलवा कर सायबर ठगों को म्युल अकाउंट किराए पर दिया था। तीनो आरोपियों के विरूद्व धारा 317 (2) 317 (4) 317 (5), 112 (बी) 318, 3 (5) BNS के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

















