पं. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में मची भगदड़, दो महिलाओं की मौत, 10 से अधिक श्रद्धालु घायल
सीहोर 05 अगस्त 2025 - मध्यप्रदेश के सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ मचने से दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि 10 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है।
दरअसल, पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा बुधवार को कांवड़ यात्रा निकालने का आयोजन है, इससे एक दिन पहले मंगलवार को कुबेरेश्वर धाम में यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भारी जुट गई, यह हादसा उस वक्त हुआ जब मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की संख्या अचानक से बढ़ गई। भारी भीड़ के बीच धक्का-मुक्की में हो गई थी।
अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों के सीहोर पहुंचने की खबर है। कुबेरेश्वर धाम में भंडारा, दर्शन और ठहरने की जगह सीमित होने के कारण हालात तेजी से बेकाबू हो गए। भक्तों की भारी भीड़ के बीच कई लोग जमीन पर गिर गए। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिससे लोग भयभीत हो उठे।
अफरा-तफरी मचने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई। 6 अगस्त को कुबेरेश्वर धाम से चितावलिया हेमा गांव तक भव्य कांवड़ यात्रा प्रस्तावित है। इसके लिए प्रशासन और आयोजकों ने 4 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन की व्यवस्था का दावा किया था, लेकिन एक दिन पहले ही हजारों श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंच गए, जिससे व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।


















