मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश नाकाम , एक झटके में जा सकती थी सैकड़ों जान
चक्रधरपुर 05 अगस्त 2025 - पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. अज्ञात लोगों ने हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग की थर्ड लाइन पर पटरियों से छेड़छाड़ की थी. यह घटना घाघरा गांव के पास की है, जहां रेल पटरी से 50 से अधिक पेंड्रोल क्लिप यानी रेलवे की 'चाबी' खोलकर फेंकी गई थीं।
घाघरा से गोइलकेरा के बीच थर्ड लाइन पर ड्यूटी कर रहे रेलवे कर्मचारी ने देखा कि करीब दो किलोमीटर की दूरी में रेल लाइन की कई पेंड्रोल क्लिप खुली पड़ी थीं. पेंड्रोल क्लिप रेल ट्रैक को फिक्स करने का एक अहम हिस्सा होती हैं. अगर इस स्थिति में कोई ट्रेन गुजरती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. कीमैन ने तुरंत इसकी जानकारी पोसैता स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद रेलवे विभाग हरकत में आया और सुबह 11:23 बजे थर्ड लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई।
तुरंत आरपीएफ, मनोहरपुर थाना पुलिस और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. रेलवे टीम ने जांच में पाया गया कि खोले गए पेंड्रोल क्लिपों को पोल संख्या 366/5ए के पास इकठ्ठा कर फेंक दिया गया है। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पेंड्रोल क्लिप को फिर से सही तरीके से फिक्स कर कुछ घंटों बाद ट्रैक पर यातायात बहाल कर दिया गया. इस घटना की जांच की जा रही है। यह इलाका सारंडा के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है। ऐसे में इस घटना को नक्सली साजिश के रूप में देखा जा रहा है।


















