ट्रंप के ‘टैरिफ बम’ के जवाब में PM मोदी ने छोड़ा ‘ब्रह्मास्त्र’, देशवासियों से की यह बड़ी अपील, कहा अब वह समय आ गया है कि..
नई दिल्ली 03 अगस्त 2025 - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी मंशा साफ कर दी है। PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों से ‘स्वदेशी’ की भावना को पुनर्जीवित करने की पुरजोर अपील की और भारतीयों से स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने और बढ़ती वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के दौर में एकजुट होने का आग्रह किया।
अपने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने आगाह किया कि विश्व अर्थव्यवस्था अस्थिरता और अनिश्चितता के दौर में प्रवेश कर रही है। आर्थिक प्रगति की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपका ध्यान वर्तमान वैश्विक परिदृश्य की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। विश्व अर्थव्यवस्था अस्थिरता और अनिश्चितता का सामना कर रही है।
ऐसे समय में, देश केवल अपने हितों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भारत भी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है और उसे अपनी आर्थिक प्राथमिकताओं के प्रति सचेत रहना चाहिए। PM मोदी ने कहा कि स्वदेशी उद्योग को समर्थन देने के लिए एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि हर भारतीय, चाहे वह किसी भी राजनीतिक विचारधारा का हो पक्षपात से ऊपर उठकर स्थानीय अर्थव्यवस्था का समर्थन करे।
अगर हम चाहते हैं कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने, तो हर राजनीतिक दल और हर नेता को अपनी झिझक छोड़कर राष्ट्रहित में काम करना होगा और लोगों में स्वदेशी की भावना जगानी होगी। नागरिकों के रूप में, हमारी भी जिम्मेदारियां हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने दुकानदारों और व्यापारियों से सीधी अपील करते हुए कहा कि कि वे केवल भारत में निर्मित सामान ही बेचें, खासकर त्योहारों और शादियों के मौसम को देखते हुए।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है, आइए हम अपनी दुकानों और बाजारों से केवल स्वदेशी सामान बेचने का संकल्प लें। भारत में निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देना ही देश की सच्ची सेवा होगी।


















