छत्तीसगढ़ का दीपक तंबोली मलेशिया में हुआ गिरफ्तार , छत्तीसगढ़ वापस लाने का प्रयास शुरू
बिलासपुर 02 अगस्त 2025 - मलेशिया में लापता बताए जा रहे बिलासपुर निवासी दीपक तंबोली को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि दीपक लापता नहीं, बल्कि मलेशिया पुलिस की हिरासत में है। दीपक की गिरफ्तारी की सूचना उसके पिता को एक फोन कॉल के माध्यम से मिली।
हालांकि मलेशिया में हुई गिरफ्तारी के पीछे की वजह को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि दीपक तंबोली का वीजा समाप्त हो चुका था और इसी कारण उसे स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लिया है।
29 वर्षीय दीपक तंबोली 31 मई 2025 को नौकरी की तलाश में मलेशिया के क्वालालंपुर गया था। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा। परिजनों के अनुसार, दीपक 18 जुलाई तक मोबाइल पर घरवालों से संपर्क में रहा। कॉल और मैसेज के जरिए बातचीत होती रही। लेकिन 18 जुलाई के बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हो पाया। उसका मोबाइल नंबर ऑन है, लेकिन न तो कोई कॉल रिसीव हो रही है और न ही किसी मैसेज का जवाब दिया जा रहा है।
परिजनों अनुसार, दीपक की मानसिक स्थिति पिछले कुछ वर्षों से स्थिर नहीं थी। लगभग तीन साल पहले उसका इलाज छत्तीसगढ़ के एक मानसिक रोग विशेषज्ञ से कराया गया था। परिवार का कहना है कि दीपक कभी-कभी मानसिक रूप से असंतुलित व्यवहार करता था। इस पृष्ठभूमि को देखते हुए अब छत्तीसगढ़ पुलिस ने उसे भारत लाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
पुलिस विभाग ने मलेशिया में स्थित भारतीय दूतावास और मलेशिया पुलिस से आधिकारिक संपर्क की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि दीपक को कानूनी और मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर भारत लाने का रास्ता साफ किया जा सके।


















