जांजगीर चाम्पा - युवक से दिनदहाड़े 12 लाख की लूट , बाईक सवार तीन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
जांजगीर चाम्पा 01 अगस्त 2025 - इस वक्त जांजगीर चाम्पा जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र से लूट की एक सनसनीखेज खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा करनौद से पैसे लेकर यूनियन बैंक चांपा जा रहे एक युवक के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हो गई। सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम चोरियां निवासी प्रार्थी दिपेश देवांगन बम्हनीडीह थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है की उसके साथ करीब 11 लाख 80 हजार रुपये और एक लैपटॉप की लूट की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक दिपेश देवांगन करनौद के किरीत डड़सेना के घर से नगद पैसा लेकर यूनियन बैंक, चांपा की ओर जा रहा था। दोपहर लगभग 1 बजे के करीब जब वह पुछेली गांव के पास पहुंचा, तभी एक बाईक में सवार तीन युवक पहुंचे और लिफ्ट मांगने का बहाना कर उसे रोकने की कोशिश की। जब दिपेश ने नहीं रोका, तो उन्होंने पीछा करना शुरु किया और चारपारा से उसका पीछा करते हुए पुछेली के समीप उसकी बाइक के सामने अपनी बाइक अड़ा दी जिससे दिपेश को रुकना पड़ा।
इसके बाद तीनों आरोपियों ने उसके पास रखे 11.80 लाख रुपये लूट कर बम्हनीडीह की तरफ भाग निकले। बम्हनीडीह पुलिस प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है।
आसपास के क्षेत्रों में लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चौराहों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।


















