छत्तीसगढ़ - पिता ने बेटे को नही दिलाई नई मोबाईल, नाराज बेटे ने उतार दिया मौत का घाट
सूरजपुर 31 जुलाई 2025 - सूरजपुर जिले में मोबाइल की सनक में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने पिता से मोबाइल खरीदने के लिए पैसे मांगे थे। पिता ने पैसे देने से इंकार कर दिया, तो आरोपी युवक ने अपने पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।हत्या की ये वारदात सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक 22 साल का रामभरोस पण्डो अपने पिता के साथ ही रहता था। उसने अपने पिता सुमार साय पण्डो से मोबाइल खरीदने के लिए 5 हजार रुपए मांगे थे। लेकिन पिता ने बेटे को पैसे ने देने से इनकार कर दिया। बेटे ने जब पैसे के लिए जिद्द करना शुरू किया तो पिता ने उसे एक थप्पड़ मार दिया। इस घटना से नाराज बेटे ने तैश में आकर पिता पर ही जानलेवा हमला कर दिया।
नाराज बेटे ने डंडे से अपने पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी जान ले ली। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने पिता की हत्या के अपराध में बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।


















