मंदिर जा रही नाबालिग से छेड़छाड़ कर अश्लील बाते करना युवक को पड़ा भारी , बाराद्वार पुलिस ने युवक को भेजा जेल ,,
जांजगीर चाम्पा , 08-12-2020 3:28:52 AM
जांजगीर चाम्पा 07 दिसम्बर 2020 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 15 नवम्बर 2020 को नाबालिक प्रार्थिया अपने परिजन के साथ बाराद्वार थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 14 नवम्बर 2020 के शाम 8:00 बजे यह अपनी बहन के साथ पूजा अर्चना हेतु मंदिर जा रही थी कि लौटते वक्त इसके गांव का ही योगेश बरेठ पिता जोध राम उम्र 24 वर्ष साकिन कुम्हारी कला थाना बाराद्वार इन्हें देखकर अशोभनीय शब्द का इस्तेमाल किया है।
नाबालिग पीड़िता की रिपोर्ट पर बाराद्वार थाने में अपराध क्रमांक 334/20 धारा 509 भा द वि ,12 पॉक्सो एक्ट कायम किया गया था घटना दिनांक से आरोपी लगातार फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय पारुल माथुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा पद्मश्री तंवर के दिशा निर्देशन व मार्गदर्शन पर आज दिनांक 07 दिसम्बर 2020 को आरोपी योगेश बरेठ पिता जोधराम बरेठ उम्र 24 वर्ष साकिन कुम्हारी कला थाना बाराद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

















