किसान आंदोलन के तहत भारत बंद का असर जांजगीर चाम्पा जिले में भी देखने को मिल सकता है क्योंकि ,,
जांजगीर चाम्पा , 08-12-2020 2:17:47 AM
जांजगीर चाम्पा 07 दिसम्बर 2020 - किसान आंदोलन के तहत भारत बंद का असर जांजगीर चाम्पा जिले में भी देखने को मिल सकता है क्योंकि ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच ने किसानों के भारत बंद का समर्थन करते हुए आम जनता से 8 दिसंबर की हड़ताल को सफल बनाने के लिए अपना कारोबार बंद कर समर्थन करने की अपील किया है।
इंटक एटक सीटू एच एम एस बैंक बीमा राज्य केंद्र कर्मचारियों ने एकजुटता व्यक्त करते हुए प्रदेश भर के व्यापारियों एवं आम जनता से देश के अन्नदाताओं का पूरा समर्थन करने का आह्वान किया छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ प्रांत अध्यक्ष राकेश साहू इंटक अध्यक्ष संजय सिंह बीमा कर्मी नेता बी एस बघेल मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के नवीन गुप्ता छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला जांजगीर चांपा के अध्यक्ष अर्जुन सिंह क्षत्री ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष टीकम थवाईत ने किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले प्रतिगामी और किसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग करते हुए किसान 3 कृषि कानूनों के साथ-साथ बिजली संशोधन अधिनियम को वापस लेने की मांग की है।
ट्रेड यूनियन के नेताओं ने कहा कि किसानों का यह आंदोलन न केवल भारतीय कृषि के हित में है बल्कि यह हमारे भोजन की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है भंडारण की सीमा हटाने का अर्थ काला बाजार ये लूट की खुली छूट देना है सरकार स्वामीनाथन आयोग द्वारा अनुशासित न्यूनतम समर्थन मूल्यों को कानून रूप में लागू करके किसानों के साथ अन्याय करें ट्रेड यूनियनों ने समस्त नागरिकों से इस न्याय युद्ध में किसानों का साथ देने और 8 दिसंबर जो भारत बंद को कामयाब बनाने की जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह क्षत्री ने सभी से अपील की है।

















