खोखसा रेल ओवर ब्रिज के निर्माण में हो रही देरी को लेकर जिले वासियो के सब्र का बांध लगा है टूटने ,,
जांजगीर चाम्पा , 07-12-2020 11:03:44 PM
जांजगीर 07 दिसम्बर 2020 - जांजगीर चाम्पा के बीच में स्थित खोखसा ओव्हर ब्रिज के निर्माण को लगभग 7-8 वर्ष होने को आये पर अब तक निर्माण अधूरा है, जिसको लेकर 04 दिसंबर को रेल प्रशासन के बेसुध रवैये को देखकर युवाओं ने नगाड़ा बजाकर विरोध प्रदर्शन किया था।
विरोध को जन आंदोलन बनाने के लिए 07 दिसंबर से 15 दिसंबर तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शहर के सभी संगठनों , जनप्रतिनिधियों , प्रबुद्ध जनों से भेंट कर सहयोग और समर्थन लिया जाएगा। इसी कड़ी में आज शिवसेना जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शिव चमन सिंह, पार्षद उमेश राठौर से मिलकर हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया।
हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ करने से पहले जांजगीर की कुलदेवी माँ देवी दाई व चँदवा बैगा की आरती कर अनुरोध पूजा किया गया ताकि अधूरे ब्रिज का निर्माण अविलंब पुर्ण हो सके।
इस अभियान में प्रशांत सिंह ठाकुर , अनुराग तिवारी , ओमकार सिंह , शिव चमन सिंह , अभिमन्यु राठौर , राहुल सेन , उमेश राठौर , जितेंद्र देवांगन , सुदीप उपाध्याय , अजित पटेल , हरीश राठौर , प्रकाश कहरा , प्रमोद कटकवार सहित अन्य युवागण उपस्थित थे।

















