छत्तीसगढ़ - पिकनिक स्पॉट में हादसा , झरने में बहे दो युवक , एक कि मौत और दूसरे की हालत गंभीर
कबीरधाम , 21-07-2025 12:44:03 AM
कवर्धा 21 जुलाई 2025 - कवर्धा जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रानी दहरा वॉटर फॉल में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। घूमने आए दो युवक अचानक बढ़े जल स्तर और तेज बहाव की चपेट में आ गए, जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की तलाश अभी भी जारी है।
मृतक की पहचान नरेंद्र पाल (45 वर्ष), निवासी मुंगेली, पिता औतार सिंह के रूप में हुई है। नरेंद्र का शव झरने से करीब 3 किलोमीटर दूर बरामद किया गया है। वहीं, दूसरा युवक ग्रामीणों की मदद से किसी तरह बचा लिया गया, जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।


















