छत्तीसगढ़ - दो बाईक में सीधी टक्कर , हादसे में दो युवकों की मौत और दो घायल
कोंडागांव , 20-07-2025 6:42:20 PM
कोंडागांव 20 जुलाई 2025 - कोंडागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उड़िदगांव में दो बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौक पर पुलिस पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बाइक सवार कुछ लोग हादसे में घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान शंकर नायक और जयलाल मरकाम के रूप में की गई है।बताया जा रहा है कि इस हादसे में बाइक सवार गणेश नेताम और संयज मरकाम घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है।

















