जांजगीर चाम्पा - SP पाण्डेय ने चलाया तबादला एक्सप्रेस , 05 थाना प्रभारी सहित 10 पुलिस अधिकारियों के बदले प्रभार
जांजगीर चाम्पा , 19-07-2025 7:54:55 PM
जांजगीर चाम्पा 19 जुलाई 2025 - पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के उद्देश्य से जिले के SP विजय कुमार पांडेय ने जांजगीर कोतवाली थाना प्रभारी सहित 05 निरीक्षक , 03 उप निरीक्षक और 02 सहायक उप निरीक्षक सहित 10 पुलिस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है।
शनिवार देर शाम SP कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक सिटी कोतवाली प्रभारी प्रवीण द्विवेदी को शिवरीनारायण थाने का नया प्रभारी बनाया गया है , अकलतरा थाना प्रभारी मणिकांत पांडेय को सिटी कोतवाली का चार्ज दिया गया है इसी तरह शिवरीनारायण TI भास्कर शर्मा को अकलतरा थाने की कमान दी गई है तो पुलिस लाईन में तैनात निरीक्षक कमलेश शेन्डे को यातायात थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
देखे पूरी लिस्ट..


















