छत्तीसगढ़ - घर से हॉस्पिटल जाने निकली कांग्रेस नेत्री रहस्यमयी तरीके से लापता , पुलिस तलाश में जुटी
कोंडागांव 17 जुलाई 2025 - कोंडागांव में कांग्रेस नेत्री व जनपद सदस्य रैयमती कोर्राम अचानक लापता हो गई। 9 दिन पहले घर से अस्पताल जाने के लिए निकली थी, जिसके बाद वापस घर नहीं लौटीं। अब रैयमती कोर्राम का मोबाइल भी बंद आ रहा है। पति ने अनहोनी की आशंका जताते हुये पत्नी के गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
रैयमती कोर्राम फरसगांव जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से सदस्य हैं वह 9 जुलाई की दोपहर 3 से 4 बजे के बीच घर से निकली थी। परिजनों ने जब फोन कर उनसे जानकारी ली तो उन्होंने जिला अस्पताल उपचार के लिए जाने की बत कही। रात होने के बाद भी जब रैयमती कोर्राम नहीं लौटी तो परिजनों ने उन्हें फिर से फोन लगाया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आया।
इस बीच परिजनों ने रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कही कोई पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद भी खबर नहीं चलने पर अब परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस रैयमती कोर्राम के मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश कर रही है। साथ ही परिजनों और जिला अस्पताल के डाॅक्टरों से भी पूछताछ कर रही है।


















