छत्तीसगढ़ - पिता से दुश्मनी का बदला नाबालिग बेटी से लिया , रेप करने में हुआ नाकाम तो कर दी हत्या
कवर्धा 17 जुलाई 2025 - पांडातराई थाना क्षेत्र के एक सुनसान मकान में नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने महज 24 घंटे में मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि बाप का बदला आरोपी ने बेटी से लिया है। हत्या का आरोपी राजीव घृतलहरे न सिर्फ मृत बच्ची का पड़ोसी था, बल्कि रिश्तेदार भी था।
एसपी धर्मेन्द्र सिंह छवई ने बताया कि आरोपी ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की, लेकिन बच्ची के विरोध करने पर लोहे की सब्बल से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी का परिवार से पुराना जमीन विवाद था। वह रंजिश के चलते परिवार को बदनाम करना चाहता था, इसलिए इस वीभत्स कृत्य को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने उसे बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मेडिकल जांच से इस बिंदु की पुष्टि की जाएगी।


















