छत्तीसगढ़ - माँ की गोद से उफनते नाले में गिरा 03 माह का मासूम , DDRF तलाश में जुटी
सूरजपुर , 16-07-2025 11:14:00 PM
सूरजपुर 16 जुलाई 2025 - नाला पार करते समय मां की गोद से गिरकर तीन माह की बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई. घटना की सूचना मिलते ही DDRF की टीम मौके पर पहुंची है और बच्ची की तलाश में जुटी है. यह घटना सूरजपूर कोतवाली थाना क्षेत्र के मगरिहा नाला की है।
जानकारी के मुताबित आज दोपहर 12:20 बजे सरिता पति स्वर्गीय अमर सिंह अपने 3 माह की बच्ची को गोद में लेकर मगरिहा नाला पार कर रही थी. इस दौरान अचानक पानी के तेज बहाव आने के कारण हाथ से बच्ची फिसलकर गिर गई और तेज बहाव में बह गई. इसकी सूचना पर DDRF की टीम तत्काल घटना स्थल पहुंची. बच्ची की तलाश में टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।


















