छत्तीसगढ़ - मशरूम की सब्जी खाना परिवार को पड़ा भारी , 04 लोग पड़े बीमार , ईलाज जारी
कबीरधाम , 14-07-2025 2:47:42 PM
कवर्धा 14 जुलाई 2025 - कवर्धा जिले के बोड़ला ब्लॉक मे एक ही परिवार के चार लोग जहरीला मशरूम खाने से बीमार हो गए। पीड़ितों में माता-पिता और उनके दो छोटे बच्चे शामिल हैं। उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, परिवार ने बांस के पेड़ के पास उगे जंगली मशरूम को खाया था, जो जहरीला निकला। इसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीजों की हालत अब स्थिर है और उनका उपचार जारी है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अनजाने या जंगली मशरूम का सेवन करने से बचें, क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।


















