जांजगीर चाम्पा - गड्ढे में मिली 04 माह की मासूम की लाश , अपहरण कर हत्या की आशंका
जांजगीर चाम्पा 13 जुलाई 2025 - इस वक्त पामगढ़ थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा 4 माह की मासूम बच्ची का शव घर के पीछे खेत के गड्ढे में मिलने से सनसनी मच गई है। घटना ग्राम धाराशिव की है।
मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची अपनी माँ के साथ घर में सो रही थी। परिजन जागे तो बच्ची गायब थी। बच्ची के अचानक गायब हो जाने से स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने खोजबीन शुरू की, जिसके बाद कुछ ही घंटों में घर के पीछे खेत में एक गड्ढे में बच्ची का शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।
मृतबच्ची मानवी गोस्वामी पिता राजेश गोस्वामी ने आशंका जताई है कि मासूम बच्ची को पहले अपहरण किया गया होगा और उसकी हत्या कर शव को घर के पीछे लगभग 2 फीट के गड्ढे में फेका दिया गया है। घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।


















