छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा - बोर गाड़ी खाई में गिरी , 04 लोगो की मौत और कई घायल , रेस्क्यू जारी
कवर्धा 11 जुलाई 2025 - कवर्धा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के आगरपानी चाटा इलाके में हुआ, जब एक बोर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वाहन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। रास्ते में संतुलन बिगड़ने से वाहन खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि चार लोग वाहन के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन पहाड़ी और दुर्गम इलाका होने की वजह से रेस्क्यू में काफी मुश्किलें आ रही हैं।
स्थानीय प्रशासन, पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों की शिनाख्त जारी है।


















