बिल्डर व डेवलपर जगदीश बंसल के ऊपर प्राण घातक हमला , गंभीर हालत में बिलासपुर रिफर ,,
जांजगीर चाम्पा , 06-12-2020 4:49:55 PM
सक्ती 06 दिसम्बर 2020 - छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश बंसल पर शनिवार की देर शाम बीच सड़क पर एक युवक ने डंडे से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया , घटना में जगदीश बंसल के सिर में गंभीर चोट आई है , जगदीश बंसल को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
जगदीश बंसल के द्वारा बताया गया कि हमला करने वाला सक्ती का ही आनंद अग्रवाल ( रिक्की ) है जो किसी पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है जगदीश बंसल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा सके।
दूसरी तरफ आनंद अग्रवाल ( रिक्की ) ने भी जगदीश बंसल पर मारपीट का आरोप लगाते हुए अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है , दोनों ही पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर हमला कर घायल करने की रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा दोनों ही पक्ष का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया है और दोनों को ईलाज के लिए बिलासपुर एवं रायपुर रिफर किया गया है , फिलहाल सक्ती पुलिस दोनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच कर रही है ।

















